पलामू, अगस्त 12 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू में जून और जुलाई महीने में सामान्य से करीब दोगुना बारिश होने से जर्जर सड़कों की स्थिति बदतर हो गई है। चैनपुर प्रखंड में शाहपुर से लोहरसीमी तक की सड़क की हालात काफी बदतर हो गई है। नेशनल हाइवे-139 से पिपरा प्रखंड मुख्यालय होते हुसैनाबाद जाने वाली सड़क की स्थिति भी काफी बदतर हो गई है। चैनपुर प्रखंड में गांधीपुर से पथरा जाने वाली सड़क में तलेया गांव में भी सड़क की स्थिति काफी खराब है। एनएच-139 से सरसोत जाने वाली सड़क की स्थिति भी काफी खराब है। हरिहरगंज प्रखंड के कौवाखोह से पथरा ओपी जाने वाली सड़क भी बदतर हालत में है। छतरपुर सिटी में कउवल से उदयगढ़ होते नौडीहा बाजार जाने वाली सड़क की स्थिति भी काफी खराब है। नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड में हरसंघरा और चनैगिर गांव जाने वाली सड़क बरसात में कीचड़ से भर गय...