चतरा, जून 23 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। बरसात की पहली बारिश ने प्रतापपुर प्रखंड के राजपुर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर और मुख्य रास्ता कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गया है। जिससे स्कूली बच्चों और शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल तक पहुंचने वाला रास्ता पूरी तरह से कीचड़ से भर गया है, जिससे नन्हे-मुन्ने बच्चों को हर रोज गंदी सड़कों से होकर स्कूल आना पड़ता है। यह न केवल उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि उनके कपड़ों और किताबों को भी खराब कर रहा है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चे कई बार फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उन्हें चोट लगने का भी डर बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल परिसर और रास्ते की मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...