लातेहार, जून 19 -- बारियातू, प्रतिनिधि। बारियातू प्रखंड में निर्माणाधीन सड़क बरसात की पहली बारिश में सड़क धंस गया। वहीं उसका किनारा भी टूटा गया। पथ प्रमंडल,लातेहार से हेरहंज-लाटू फूलसु होते हुए बारियातू मुख्य सड़क एनएच 22 तक 72 करोड़ रुपए की लागत से 23.5 किलोमीटर लम्बी सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य संवेदक दिनेश चन्द्र आर अग्रवाल अहमदाबाद करा रही है। संवेदक द्वारा सड़क चौड़ीकरण और पक्कीकरण निर्माण कार्य लगभग एक तिहाई पूर्ण कर ली गई है। लेकिन बरसात की पहली बारिश की वजह से दढा मोड़ से रुद मोड़ के बीच सड़क धंस गई और किनारा टूट गया। जिसके कारण सड़क में दरार पड़ जाना मजबूतीकरण और गुणवत्ता पर संदेह खड़ा कर रहा है। बारियातू प्रखण्ड उपप्रमुख पति सह जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष लाल आशीषनाथ शाहदेव ने बताया कि बुधवार को अपने निजी चार पहिया वाहन से ...