कटिहार, जून 29 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले के किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट रही है। आसमान में छाए बादलों और संभावित बारिश ने खरीफ सीजन की तैयारी में जुटे किसानों को नयी ऊर्जा दी है। मौसम विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र की रिपोर्टों के मुताबिक, अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आएगी, वहीं रात के तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है। इससे दिन का तापमान 34 डिग्री तक आ सकता है। रात का तापमान 26 डिग्री पर आने की संभावना है। इस दौरान आसमान में 80 फीसदी तक बादल छाए रहेंगे, जिससे वातावरण में उमस तो बढ़ेगी, लेकिन शाम और रात के समय 17 मिमी तक बारिश होने की संभावना किसानों के लिए राहत भरी खबर है। शनिवार को भी मौसम रहा मेहरबान शनिवार को भी मौसम मेहरबान रहा। जिले में 70 फीसदी बादल छाए रहे और कई इलाकों में देर रात तक 8.8 मिर्मी...