प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 25 -- कुंडा, संवाददाता। लगातार गिरते जलस्तर को लेकर चिंतित एनएचएआई ने हाईवे किनारे बरसात का पानी संरक्षित करने को बोरिंग करा रहा है। बोरिंग कराने के बाद उसके पाइप की पकड़ के लिए प्लेटफॉर्म को सीमेंटेड करा रहा है। बरसात का पानी संरक्षित होने के साथ ही पेड़ पौधों को पानी मिलेगा जिससे पर्यावरण में भी सुधार होगा। प्रयागराज से रायबरेली तक एनएचएआई ने जब दो वर्ष पहले सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कराया। सड़क किनारे चौड़ीकरण के रेंज में आने वाले हरे भरे खड़े पेड़ों को कटवाया तो पर्यावरण काफी प्रभावित हुआ। चौड़ीकरण की सड़क बनने के बाद एनएचएआई ने काटे गए पेड़ों के दोगुना पौधरोपण सड़क किनारे कराया। इसी के साथ बरसात का जल संरक्षित करने को सड़क की दोनों पटरियों के किनारे मशीन से बोरिंग करवा बोरवेल की स्थापना करा रहा है। रायबरेली से प्रयागराज तक 12...