मिर्जापुर, जुलाई 12 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गांव में बरसात का पानी घर में जाने से रोकने को लेकर मिट्टी, गोबर रख रहे गृहस्वामी होमगार्ड को विपक्षियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। गांव निवासी होमगार्ड के जवान 59 वर्षीय दिनेश कुमार मिश्रा शुक्रवार की शाम पांच बजे अपने घर में जा रहे बरसात के पानी को रोकने के लिए घर के नींव के पास मिट्टी, गोबर रख रहे थे। इसी बीच आरोपी लामबंद होकर लाठी डंडा लेकर आए और मारपीट करने लगे। मारपीट में घायल दिनेश कुमार मिश्रा ने चील्ह थाने में विपक्षी छैल बिहारी यादव, विजय यादव और लवकुश यादव के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि मामले तीन ...