प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 1 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने चक्रवाती तूफान मोंथा से खरीफ की फसल को हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि चक्रवाती तूफान के कारण प्रतापगढ़ समेत प्रयागराज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर कौशाम्बी, जौनपुर, मीरजापुर, फतेहपुर, सोनभद्र, वाराणसी, भदोही समेत लगभग पूरे प्रदेश में कई दिनों से बेमौसम बरसात हुई है। बेमौसम हुई बरसात के कारण किसानों की खरीफ की प्रमुख फसल धान लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि आलू, मटर, सरसों आदि के भी उत्पादन में...