देवरिया, अगस्त 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। बरसात के सीजन में उमस से चर्म रोग के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो गयी है। फंगल इन्फेक्शन, घमौरी के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हर रोज मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। इससे एक से सवा घंटे बाद मरीजों का नंबर आया। मानसून के दस्तक देने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं, लेकिन बरसात के बीच में उमस भरी गर्मी से चर्मरोग मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। तापमान में उतार-चढ़ाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। नये, पुराने दाद, खाज भी उजागर होने लगे हैं। उमस व गर्मी से निकलने वाले पसीने से घमौरियों के अलावाा अन्य चर्मरोग की चपेट में लोग आ रहे हैं। गुरूवार को मेडिकल कालेज के चर्मरोग विभाग के दोनों कक्षों के बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी रही। भीड़ अधिक ...