शामली, जून 4 -- मंगलवार को शहर की सफाई व्यवस्था को कायम रखने के लिए नगर पालिका ने शहर के मुख्य लिंक नाले का महासफाई अभियान शुरू किया है। चेयरमैन अरविंद संगल ने ग्राम मुण्डेट से शुरू होकर शहर के मध्य से होते हुए खेडीकरमू तक बहते नाले की सफाई का औचक निरीक्षण किया। आगामी बरसात के दिनों में शहर में जाने वाले जलनभराव की समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने शहर के नालों का सफाई अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि उक्त नाला गाद, मिट्टी और मालबों से भर जाता है और आगामी माह में मानसून आने वाला है, बारिश होने पर छोटे-बड़े नालों में पानी का दबाव ज्यादा होने के कारण शहर का मुख्य नाला व अन्य नालें, गाद और मालबों से अटा होने पर नाला ओवरफ्लो होने का खतरा बना रहता है। इसे देखते हुए युद्धस्तर पर नाला सफाई कार्य कराया जा रहा है, जो मानसून में ...