पलामू, जून 21 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। बरसात आते ही जिले के उंटारी रोड प्रखंड के चार गांवों के करीब दस हजार लोगों को गांव से बाहर निकलने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हद तो तब हो जाती है जब रात में किसी गाँव के लोग अचानक बीमार पड़ जाते हैं तब उनके परिजन को बीमारी से ज्यादा गांव से उनको लेकर इलाज के लिए जाने के लिए सोचने पर बाध्य कर देता है। जोगा पंचायत के मूखिया कमला देवी व सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण पाल बताते हैं कि गढ़वा रोड से करकटा रेलवे स्टेशन के बीच एक भी एलएचएस नहीं बनाया गया है। जिससे आपात स्थिति में जोगा, करकटा, जमड़िहा व दरुआ गांव से लाचार ,बीमार व प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को अविलंब लेकर हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके। मुखिया ने बताया कि करकटा स्टेशन से पहले सिंगल एलसी फाटक पर तीनों ट्रैक से आवागमन शुरू होने के कारण घंटो...