अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जैसे ही सरकारी व निजी अस्पतालों के दरवाजे खुले, मरीजों की लंबी कतारें लग गईं। बारिश के मौसम में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने से स्वास्थ्य केंद्रों पर भी भीड़ सामान्य दिनों से कहीं अधिक रही। दीनदयाल अस्पताल की ओपीडी में करीब दो हजार मरीज पहुंचे। मलखान सिंह जिला अस्पताल में भी मरीजों की संख्या लगभग इतनी ही रही। डॉक्टरों के अनुसार इस समय सबसे अधिक मरीज वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम, डायरिया और त्वचा रोग की समस्या लेकर आ रहे हैं। बदलते मौसम और उमस भरे वातावरण के कारण छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर बीमारियों का असर ज्यादा देखा जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में दवा काउंटर और पंजीकरण कक्ष पर भी लंबा इंतजार करना पड़ा। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा ने बताया कि बरसाती मौसम म...