गंगापार, सितम्बर 1 -- निवैया गांव के मवैया गांव के बीच से निकलने वाली सड़क को ऊंची कर दिए जाने से सड़क से सटा प्राथमिक विद्यालय का बरसाती पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। स्कूल परिसर में बरसाती पानी भरा होने से फिसलन बढ़ गई है। बच्चे जब भी स्कूल परिसर में कक्षा कक्षों तक पहुंचने के लिए पैर रखते हैं, फिसल कर पानी में गिर जाया करते हैं। यह क्रम कई दिनों से चल रहा है। कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मेजा के अधिकांश स्कूलों के परिसर में जल जमाव की स्थिति हो जा रही है। परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प करने के लिए भले ही सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर दिया हो, लेकिन अब भी कई ऐसे स्कूल हैं, जो मानक पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...