कन्नौज, जून 23 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कछपुरवा में बरसाती पानी निकालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें पिता पुत्री सहित पांच लोग घायल हो गए। दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव कछ पुरवा निवासी लालमन पुत्र कालीचरन 20 जून की रात वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के ही मनीष पुत्र बेचेलाल वहां पहुंच गया और बरसाती पानी निकालने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडा लेकर पहुंच गए और मामला बढ़ने पर उनके बीच जमकर संघर्ष हुआ। मारपीट में लालमन एवं उसकी पुत्री अंकित, भतीजा हेमंत सहित मनीष एवं उसका भाई अनिल घायल हो गए। दोनों लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है । पुलिस ने एक ओर से...