गंगापार, अगस्त 8 -- दस दिन से लगातार बरसाती पानी घर के चारों ओर और घर के अंदर तक घुसने से घर धराशायी होने के भय से तमाम लोग घर छोड़कर अन्यत्र पलायन करने पर मजबूर हैं। कुछ लोगों को गाँव में ही किराये के घर में ग्राम प्रधान ने एहतियातन बरसात तक रहने की सुविधा उपलब्ध कराई। मांडा क्षेत्र के बरहा कला गाँव में बरसाती पानी से एक पखवाड़े से तमाम किसान परेशान हैं। पहाड़ी क्षेत्र के आधा दर्जन नदियों व पहाड़ी नालों का बरसाती पानी गाँव में जमा हुआ है। बरसाती पानी से एक ओर जहाँ तमाम किसानों के खेत जलमग्न हैं, वहीं दूसरी ओर अब तक दर्जनों कच्चे मकान धराशायी हो चुके हैं। घरों के चारों ओर एक पखवाड़े से जलजमाव और शुक्रवार को हुई तेज बरसात के बाद गाँव के मुस्लिम बस्ती के मोहम्मद अली व मुश्ताक अली सहित कई लोगों के घरों में बरसाती पानी प्रवेश कर गया। सूचना पर...