फरीदाबाद, मई 20 -- नूंह। बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति से बचाव को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने मंगलवार को नूंह शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और बरसाती पानी की निकासी के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने तावड़ू बाईपास, होडल रोड, तावड़ू रोड, वार्ड नंबर 1, 2, 11, 12 व दिल्ली-अलवर रोड पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। एडीसी मलिक ने कहा कि बरसात के दौरान नालों में गंदगी जमा होने और सीवरेज सिस्टम दुरुस्त न होने से जलभराव की समस्या होती है। इसलिए जरूरी है कि सभी नालों की सफाई समय रहते पूरी की जाए और जहां जरूरत हो, वहां नई सीवरेज लाइन डाली जाए। उन्होंने बताया कि नूंह में बरसाती पानी की निकासी के लिए स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन बिछा दी गई है और पानी को मैन सीवरेज लाइन से जोड़ा गया है। इसके लिए डीजल और इलेक्ट्रिक पंप ...