मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम ऐबकपुर मोहाना के बरसाती और सीवर के पानी के निकासी पुलिया को प्लाटरों के अवरूद्ध कर दिए जाने से लगभग 700 बीघा किसानों की खेती की जमीन, पंचायत भवन पानी में डूब गया है। मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर तहसील दिवस, जिलाधकारी के जनता दरबार में किसान प्रार्थना पत्र लेकर भटक रहे हैं लेकिन अभी जनपद के आला अधिकारी अवैध रूप से बंद किए गए पुलिया को खुलवाने में पूरी तरह से विफल हैं। खेतीबाड़ी नहीं हो पाने से कई किसान भूमरी के कगार पर जा पहुंचे हैं। किसानों का आरोप है कि प्लाटर ने सरकारी घोड़दौड़ और बंजर की जमीन भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। तहसील प्रशासन केवल अपनी सरकारी जमीन पर से भी अवैध कब्जा मुक्त करवा ले तो भी बरसाती पान के निकासी का रास्ता साफ हो जाए। एबकपुर मोहना निवासी घूरे, अजय...