गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मुख्य सड़कों के साथ बरसाती नालों के निर्माण में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अधिकारियों की तरफ से लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। दो साल पहले भारी जलभराव के बाद फैसला हुआ था कि बरसाती नालों में पानी की निकासी के लिए आधे से एक मीटर चौड़ा छिद्र (रोड गली) छोड़ा जाए, लेकिन मौजूदा समय में भी सिर्फ छह ईंच गोलाकार पाइप डाला जा रहा है। जीएमडीए की तरफ से पिछले तीन महीने में सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) पर बरसाती नाला तैयार किया है। इस नाले में पानी निकासी के लिए छह-छह ईंच के पाइप डाले गए हैं, जिसमें से कई तो सड़क स्तर से ऊपर हैं। कुछ पाइप में मिट्टी भर गई है तो कुछ में कूड़ा कर्कट पड़ा हुआ है। सेक्टर-27-43 और सेक्टर-27-28 की मुख्य सड़क पर भी कुछ इस तरह की लापरवाही बरती ज...