विकासनगर, नवम्बर 15 -- तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लांघा के टीकरी मजरे में बरसाती नाले की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि नाले पर अतिक्रमण से उनकी कृषि भूमि को खतरा पैदा हो गया है। गांव में ही प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि एक भूमाफिया कई दिनो से ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है। तहसील प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर भूमाफिया के हौसले बुलंद हो गए हैं। अब बरसाती नाले पर अतिक्रमण किया जा रहा है। उसने नाले पर दीवार बनाकर उसे बंद कर दिया है। कहा, नाला बंद होने से उनकी करीब सौ बीघा कृषि भूमि को खतरा पैदा हो गया है। बरसात में नाले के उफान पर आने से पानी और मलबा उन...