हल्द्वानी, अप्रैल 19 -- हल्द्वानी। दमुवाढूंगा स्थित बनचौकी नाले का डायवर्जन कार्य शुरू कराने में प्रशासन की भूमिका की सराहना करते हुए जलभराव से प्रभावित कॉलोनियों के लोगों ने शनिवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह और नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई से भेंट कर आभार जताया। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि कार्य अनवरत जारी रहेगा और समय पर दूसरी किस्त की धनराशि भी जारी की जाएगी। रिटायर्ड असिस्टेंट ऑडिट अफसर रमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में देवकी बिहार, बहादुरपुरम, अनुज विहार सहित 16 कॉलोनियों के प्रतिनिधि इस भेंट में शामिल हुए। बहादुर सिंह हरड़िया, गंगा प्रसाद, अनुज सिराड़ी, छाया भंडारी, अनीता जीना, रेखा बोरा, अंजू रौतेला, सुनीता कार्की, तारा खाती आदि शामिल रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे देवकी विहार के काली मंदिर में सुंदरकांड का आय...