विकासनगर, जून 28 -- पछुवादून में शुक्रवार रात से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। शिमला बाईपास पर मलूकचंद बरसाती नाला उफान पर आने पर दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। वहीं उफान में वाहन फंसने से उसमें सवार लोगों की सांसें अटकी रही। बद्रीपुर में गलियां तालाब में तब्दील हो गई। शीतला नदी पर बने पुल में निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पुल पर जलभराव होने से यातायात प्रभावित रहा। विकासनगर में देर रात को कई इलाकों में जलभराव होने से लोग परेशान रहे। पछुवादून में लगातार हो रही बारिश से अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही। दिन में बारिश नहीं हुई, लेकिन आसमान में काले बादल छाए रहे। हालांकि बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। शनिवार को विकासनगर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री से...