सहारनपुर, जून 30 -- मिर्जापुर मैदानी इलाकों और पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के चलते बरसाती नदियां उफान पर है और लोगों के लिए आफत बनी है। मामला रविवार सुबह का है। जिसमें मिर्जापुर के गांव रायपुर व सैद मुहम्मदपुर गढ़ उर्फ भुड्डी के बीच नदी में आए अचानक तेज पानी की चपेट में आने से खनिज सामग्री से भरा एक ट्रक नदी के बीच फंस गया और पानी में डूब गया। नदी में पानी इतना था कि ट्रक पूरी तरह पानी में समा गया और उसके चालक व परिचालक ने ट्रक के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई और घंटों तक नदी में आए तेज पानी के बीच डूबे ट्रक के ऊपर चढ़े। चालक-परिचालक लोगों से अपनी जिन्दगी बचाने की गुहार लगाते रहे। आसपास के लोगों और ट्रक चालकों ने रस्सी की मदद से बामुश्किल दोनों को सकुशल बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...