पीलीभीत, जून 19 -- बारिश धूप और इसके बाद चिपचिपाती गर्मी लोगों को बीमरी की चपेट में चपेट में ले रही हैं। यही कारण है कि सीएचसी और महिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढती जा रही है। इस मौसम में खास तौर पर महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। दाद और खुजली के अलावा उनको अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा समय में मौसम में काफी बदलाव हो रहा है। जिसके चलते कभी बारिश तो कभी तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। मौसम के इस बदलाव में कई तरह की बीमारियां भी हाबी होने लगी है। दिन भर चिपचिपाती गर्मी में पसीना शरीर में सूखने से खुजली सहित अन्य त्वचा संबंधी बीमारियां लोगो को हो रही हैं। इन बीमारियों के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ने लगी है। ऐसे में सर्दी,बुखार,जुकाम के अलावा त्वचा से संबंधित काफी संख्या मरीज अस्पताल पहुंच रहे है...