गोरखपुर, सितम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश में बरसाती गड्ढे खतरनाक साबित हो रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को दो जिलों में 5 बच्चों की गड्ढों में डूबने से मौत हो गई। गोरखपुर में 2 तो सीतापुर में 3 बच्चों की जान चली गई। उधर, घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पहला मामला गोरखपुर का है। जहां सिकरीगंज क्षेत्र में एक ईंट-भट्ठे के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को छह साल की दीया तिवारी (छह), आठ साल की अनुष्का गौड़ और आठ साल का आर्यन तिवारी स्कूल से लौटने के बाद पिडारी गांव में एक ईंट-भट्ठे के पास खेल रहे थे। यह ईंट बनाने के लिए गड्ढे खोदा गया था, जिसम...