नई दिल्ली, जुलाई 8 -- राजस्थान की राजनीति में सोमवार को कुछ ऐसा हुआ, जिसने गर्मागर्म बहस और बासी बयानों के बीच एक ताजा हवा का झोंका ला दिया। CM भजनलाल शर्मा की सभा में शामिल होने सांगोद जा रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का काफिला अचानक रुक गया - वजह थी सड़क किनारे एक महिला और उसके हाथों में ताज़ा मक्के के भुट्टे! मामला कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र के जाखोड़ा चौराहे का है, जहां रिमझिम बारिश के बीच एक महिला भुट्टे सेकती नजर आई। उसी दौरान VIP गाड़ियों की कतार थमी और उसमें से निकले देश के सबसे बड़े संसद प्रमुख ओम बिरला, उनके साथ राज्य के शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर और लाडपुरा विधायक कल्पना देवी भी थीं। भीगी सड़क, गरम भुट्टा और VIP रुकावट-सचमुच फिल्मी सीन जैसा पल था! नेताओं ने महिला से भुट्टे खरीदे, खुद खड़े होकर खाए और मौसम का लुत्...