जौनपुर, जुलाई 5 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उप केंद्र उतिराई का पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर जलने और बरसठी उपकेंद्र के हंसिया गांव में बिजली का खंभा टूटने के चलते 50 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। उमस भरी इस गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हैं। इनवर्टर जवाब दे गया तो अब लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इधर उधर भटक रहे हैं। उतिराई विद्युत उपकेंद्र का पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर छह दिन पूर्व जल गया था। जबकि विद्युत उप केंद्र बरसठी के हसिया गांव के पास गुरुवार को पोल टूटने के चलते कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उपभोक्ताओं ने अधिशासी अभियंता से मामले की शिकायत की लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका। उतिराई विद्युत उपकेंद्र का पांच एमबीए ट्रांसफार्मर जलने से बड़ेरी बाजार समेत हरद्वारी, महमूदप...