सोनभद्र, अप्रैल 8 -- बभनी। हिन्दुस्तान संवाद। रेणुकूट वन प्रभाग के बभनी वन रेंज क्षेत्र के बरवें बकुलिया का जंगल पिछले चार दिनों धधक रहा है। आग की लपटों से जंगलों में कीमती लकड़ियां जल रही हैं, वहीं जंगली जीव जन्तुओं का जीवन खतरे में है। विभाग ने टीम भेजकर जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया है। बभनी वन क्षेत्र बरवें घघरी गांव से सटे जंगलों में चार दिनों से आग लगी हुई है। वन विभाग को इस बात भनक तक नहीं और न हीं वन विभाग इस आग पर काबू करने के लिए अभी तक कोई प्रयास किया है। बरवें पहाड़ के जंगलों में भीषण आग लगी है। अगलगी में कीमती लकड़ियों व वन्यजीवों के नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि तेज हवा के चलते आग बुझने के बजाय और भड़क कर धीरे-धीरे जंगल में फैल रही है। इन क्षेत्रों के जंगलों में चार से पांच किलोमीटर के रेडियस में आग लगी है। आग ...