कुशीनगर, जनवरी 16 -- कुशीनगर। ‎संजय क्लब बरवा राजापाकड़ की तरफ से आयोजित होने वाली संजय कप फुटबॉल प्रतियोगिता इस वर्ष 28 जनवरी से शुरू होगी। 48 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का आयोजन बरवा राजापाकड़ के गेंदा खेली मैदान में होगा। तीन फरवरी को फाइनल मुकाबले के साथ समापन होगा। प्रतियोगिता सात दिवसीय रहेगी, जिसमें कुल सात मैच खेले जाएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल प्रसाद ने प्रतियोगिता के प्रारूप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टुर्नामेंट में चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल व एक फाइनल मुकाबला होगा। इस बार प्रतियोगिता में नेपाल, बिहार व उत्तर प्रदेश की टीमें प्रतिभाग करेंगी, जिससे मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...