कुशीनगर, सितम्बर 28 -- कुशीनगर। खड्डा विधानसभा को एक बड़ी सौगात के रूप में बरवा रतनपुर-नौगांवा महेसर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को शासन ने प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। 6.400 किमी लंबाई वाले इस मार्ग के निर्माण पर कुल 16 करोड़ 10 लाख 23 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे खड्डा क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा और विकास की नई राह मिलेगी। यह स्वीकृति खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय की पहल और प्रयासों का परिणाम है। विधायक ने शासन स्तर पर इस मार्ग के महत्व को रेखांकित करते हुए मांग उठाई थी। क्षेत्रीय जनता की सुविधा को देखते हुए शासन ने अब इसे प्राथमिकता सूची में शामिल करते हुए हरी झंडी दे दी है। विधायक ने कहा कि, विभागीय व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित लागत के अनुसार परियोजना के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी...