कुशीनगर, अप्रैल 16 -- कुशीनगर। खड्डा ब्लाक के ग्राम बरवारतनपुर के 14 टोलों पर इक्कसवीं सदी में भी बांस के खम्भे के सहारे बिजली की सप्लाई दी जाती है। ग्रामीण लंबे समय से बांस की जगह पक्के पोल लगाने की मांग कर रहे हैं मगर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस मौसम में अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है, लिहाजा ग्रामीण फसलों को बचाने को लेकर चिंतित हैं। खड्डा क्षेत्र के बरवारतनपुर में 14 टोले हैं। आबादी करीब 15 हजार है। नौगांवा से लेकर बाड़ी टोला, कुट्टी टोला, खटिक टोला, भरपटिया सहित बिंदवलिया टोलों तक बांस के सहारे विद्युत आपूर्ति होती है। बांस के पोल भी ऐसे हैं कि कई जगह तारों के भारी लोड के चलते एक तरफ झुक गए हैं। उन्हें दूसरी ओेर से बांस के जुगाड़ लगाकर रोका गया हैं। ग्रामीण डरे रहते हैं कि यह पोल कभी आंधी में गिर सकते हैं। इन दिनों तेज हवाएं बह रह...