धनबाद, अक्टूबर 24 -- अमित वत्स, धनबाद सरकारी लापरवाही का यह आलम है कि पश्चिम व पूर्व के चक्कर में गलत स्कूल को 99 डिसमिल जमीन आवंटित कर दी गई। अब सुधार के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मामला कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा के सामने संचालित मध्य विद्यालय बरवा पश्चिम का है। स्कूल मुख्य सड़क के किनारे बहुत कम जगह पर संचालित है। क्लास रूम की कमी है। एक रूम में कई क्लास के बच्चों को बैठाना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग पर वरीय अधिकारियों ने वर्तमान स्कूल से लगभग आधा किमी दूर एक एकड़ जमीन का आवंटित करने का निर्देश दिया, लेकिन गोविंदपुर सीओ कार्यालय ने मध्य विद्यालय बरवा पश्चिम के बदले मध्य विद्यालय बरवापूर्व के नाम पर जमीन आवंटित कर दी। अब जमीन मध्य विद्यालय बरवा पश्चिम के नाम आवंटित कराने के लिए स्थानीय लोग व स्कूल के शिक्षक कार्यालय का ...