धनबाद, जून 20 -- गोविंदपुर। गोविंदपुर थाना अंतर्गत बरवापूर्व के आसपास के इलाकों में चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ता परेशान हैं। मूसलाधार बारिश से जगह-जगह फॉल्ट होने से बिजली आपूर्ति सही नहीं हो पा रही है। इस क्षेत्र में निरसा फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाती है। नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होने से इलाके में अंधेरा छाया हुआ है। इनवर्टर भी पूरी तरह ठप है। बच्चों का पठन-पाठन भी ठप है। ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...