मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- जिले में अवैध हथियारों का कारोबार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले दिनों जहां भोपा पुलिस ने करीब 16 लोगों को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र की खरीद-फरोख्त करने का खुलासा किया था वहीं अब शाहपुर पुलिस ने बरवाला गांव के पास अवैध शस्त्र की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से अवैध शस्त्र बनाने वाले दो शातिर को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों शातिरों को चालान कर जेल भेज दिया है। बुधवार को शाहपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम बरवाला जाने वाले रास्ते पर एक घर में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जाता है। थाना शाहपुर पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची, जहां पर पुलिस ने दो व्यक्तियों अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए रंगेहाथ...