लातेहार, सितम्बर 11 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह स्टेशन के पश्चिमी केविन के पास बुधवार को सुबह पांच बजे शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के वैगन के चार चक्के पटरी से उतर गए। लगभग चार घंटे से अधिक शंटिंग का कार्य बाधित रहा। सूचना पाकर रेल कर्मियों की टीम वहां पहुंची और मशीन से उक्त मालगाड़ी के चक्के को वापस पटरी पर लाने में जुट गई। रेलवे स्टेशन यार्ड प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के वैगन को शंटिंग कर रिपेयर के लिए आरओ एच शेड में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उनमे से एक वैगन के चार चक्के बेपटरी हो गए। एक तरफ उक्त वैगन झुक गया था। जिसे गिरने का डर बना रहा। रेलवे अधिकारी और अन्य रेलकर्मियो की टीम मशीन से उक्त वैगन को उठाया और वापस उसे पटरी पर लाया गया। इसके बाद मालगाड़ी का शंटिंग का कार्य शुरू हुआ। किस वजह से मालगाड़ी के उक्त वैगन बेपटरी हुई, य...