लातेहार, नवम्बर 28 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के कई प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में छात्रो के मध्याह्न भोजन में अंडा देने पर संकट गहरा गया है। स्कूलों में जैसे-तैसे छात्रो को अंडा दिया जा रहा है। शिक्षकों को अंडा देने में काफी दिक्कत हो रही है। क्यो कि अंडा मद की राशि भी अब समाप्त हो रही है। कई स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि पांच महीने से एमडीएम की राशि का भुगतान नही होने की स्थिति में अंडा मद की राशि से ही मध्याह्न भोजन चलाने का निर्देश दिया गया है। अंडा मद की राशि और उधार पर ही मध्याह्न भोजन किसी तरह चलाया जा रहा है। अंडा मद की राशि भी अब कई स्कूलों में समाप्त होने की संभावना बन गई है। राशि नही मिली तो अंडा देने की स्थिति जल्द ही खराब हो जाएगी। बता दे कि स्कूलों में छात्रो को मध्याह्न भोजन में शुक्रवार और सोमवार को अंडा देने के लिए अ...