लातेहार, जुलाई 2 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के स्कूलों में तीन महीने से एमडीएम राशि का भुगतान नहीं हुआ है। उन स्कूलों में शिक्षकों को उधार पर सामान लेकर छात्रो को मध्याह्न भोजन चलाना पड़ रहा है। राशि के अभाव में कभी भी मध्याह्न भोजन बन्द हो सकता है। क्योंकि कई स्कूल के शिक्षक उधार लेकर मध्याह्न भोजन चलाने में अब असमर्थ होते जा रहे हैं। विभाग को भी इसका पता है कि राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन चलाने में शिक्षकों को परेशानी आ रही है, लेकिन बावजूद शिक्षकों पर स्कूलों में मध्याह्न चलाते रहने के लिए दबाव भी दिया जा रहा है। शिक्षकों को नहीं चाहते हुए बिना राशि के मध्याह्न भोजन चलाना विवशता बन गई है। शिक्षकों ने बताया कि मार्च 2025 तक मध्याह्न भोजन के कुकिंग कॉस्ट की राशि थी। अप्रैल से राशि समाप्त हो गई है। अप्रैल से लेकर जून तक मध्याह्न भोजन...