लातेहार, अगस्त 25 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि । बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की भारी कमी रहने से मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। जो डॉक्टर पदस्थापित हैं, उन्हें भी डॉक्टरों की कमी झेलनी पड़ रही है।उन्हें भी रोगियों का इलाज करने में व्यवहारिक कठिनाई हो रही है, लेकिन मरीजों के हित मे इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की पदस्थापना नही की जा रही है। इस सीएचसी केंद्र में सात एमबीबीएस डॉक्टर होना चाहिए था, लेकिन वर्तमान में सिर्फ दो डॉक्टर ही पदस्थापित हैं। पांच एमबीबीएस डॉक्टरों का पद खाली है। अभी जो हाल ही में प्रभारी डॉक्टर जयवंत लकड़ा का तबादला किया गया है, उनके बदले में किसी अन्य डॉक्टर की पदस्थापना नही की गई है। लोगो का कहना है कि इस सीएचसी केंद्र में ऐसे ही डॉक्टरों की कमी है, लेकिन जो डॉक्टर कार्यरत ...