लातेहार, अगस्त 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के मेन रोड स्थित नदी श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा जारी रहने के खिलाफ पुरानी बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम बैठक की। अध्यक्षता व्यवसायी शिवनारायण प्रसाद उर्फ बबलू ने की। बैठक में ग्रामीणों ने नदी श्मशान घाट के पास कुछ लोगों के द्वारा जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने कहा कि इसके विरोध में कई लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर अंचलाधिकारी और एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपा था , लेकिन लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नदी और श्मशान घाट की पवित्र भूमि पर तेजी के साथ कब्जा किया ही जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब चुप नहीं रहना है। नए अंचलाधिकारी जैसे ही पदभार ग्रहण करेंगे, उन्हें पूरे प्रकरण की जानकारी दी...