लातेहार, सितम्बर 25 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह धड़धड़ी नदी पुल के पास स्थित शमशाम घाट की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा खरीद- बिक्री कर कब्जा जमाने से आक्रोशित ग्रामीणों का बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा। सौ से अधिक महिला - पुरुष ग्रामीण पूर्वाह्न करीब 8:45 बजे सड़क पर उतर गए और श्मशान घाट के सामने बरवाडीह - डालटंगज मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क के दोनों तरफ कई वाहन जाम में फंस गए। लोग काफी परेशान रहे। पुरानी बस्ती के ग्रामीण सड़क पर बैठ कर जमीन के दलालों और सरकारी व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। रोड जाम के दौरान बबलू प्रसाद, मनोज, संजय, महेंद्र आदि कई ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि करीब तीन महीने पहले अंचल कार्यालय , थाना और अन्य विभागीय अधिकारियों को लिखित देकर श्मशान घाट की जमीन को मुक्त कराने की मांग की गई थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई न...