लातेहार, फरवरी 18 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में रविवार की शाम धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक रामचन्द्र सिंह, जिप सदस्य संतोषी कुमारी,स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर पवन कुमार और प्रिंसिपल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर विधायक ने स्कूल के नवनिर्मित हॉस्टल भवन का फीता काट कर उद्घाटन भी किया। वार्षिकोत्सव पर स्कूल के छात्र -छात्राओ की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत और नाटक प्रस्तुत कर लोगो की खूब वाहवाही बटोरी। मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से आगत अतिथियो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्कूल के डायरेक्टर पवन कुमार ने लोगो का आभार जताते हुए इस स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष कु...