लातेहार, दिसम्बर 10 -- बरवाडीह, महुआडांड़ प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार बुधवार को पीएलभी के द्वारा संत सोल्जर पब्लिक स्कूल में मानव धिकार दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर पीएलभी और अधिकार मित्र डॉक्टर मुरारी झा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 10 दिसम्बर को पूरे विश्व मे मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसम्बर 1948 को इस दिन को अपनाने की घोषणा की थी। मानवाधिकार मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और भेदभाव को रोकना है। उन्होंने कहा कि इससे व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता,सामानता, गरिमा और प्रतिष्ठा से सम्बब्ध भी रखना है। मानवाधिकार दिवस मानव की रक्षा और प्रोत्साहन को भी मजबूत करता है। स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मनावाधिकार मूलभूत अधिकार है, जो सभी मनुष्यों...