लातेहार, जून 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह लैम्पस से 50 प्रतिशत अनुदान पर सोमवार से किसानों के बीच धान बीज का वितरण शुरू किया गया है। बता दें कि हिंदुस्तान अखबार ने आने के बावजूद धान बीज का किसानों में वितरण नहीं होने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आए और सोमवार से धान बीज वितरण शुरू किया गया। मुखिया कालो देवी, लैम्पस समिति अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह और बिरेन्द्र सिंह के द्वारा किसानों के बीच धान बीज वितरण शुरू किया। सोमवार को 40 किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया। लैम्पस समिति अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह और बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि 30 किलो का बोरा है। 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य प्रति 660 रुपये में किसानों को एक बोरा बीज का वितरण किया जा रहा है। इस दिन लैम्पस से धान का बीज लेने के लिए किसानों की...