लातेहार, दिसम्बर 16 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह लैंपस में धान बेचने के लिए कई साहूकार सक्रिय हो गए हैं। साहूकार इसके लिए सांठगांठ भी करने लगे हैं। बताया जाता है कि जब लैंपस में धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई थी, तो इससे पहले प्रखंड के कई साहूकार किसानों से औने- पौने दाम पर सैकड़ों क्विंटल धान खरीद लिए हैं। उक्त धान को लैंपस में बेचने की जुगत में वह लग गए हैं। सोमवार को जब लैंपस खुला तो मौके पर तीन-चार साहूकार भी मौजूद थे। जो पूर्व में खरीदे गए धान को बेचने की कोशिश में दिखे गए थे। दूसरे-तीसरे जमीन मालिकों की रसीद पर गलत तरीके से पूर्व से धान बेचा जाता रहा है। वैसे कई जमीन मालिकों के नाम से रजिस्ट्रेशन भी कराया जाता है। इधर लैंपस समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि वैसे साहूकारों से धान नहीं खरीदी जाएगी। जो साहूकार धान लेकर आते हैं...