लातेहार, सितम्बर 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह - लंका- मंगरा सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार को टेंडर मिल गया है। करीब पांच किलो मीटर तक सड़क का निर्माण करना है, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने मे देरी की जा रही है। बता दें कि सड़क काफी जर्जर हो गई है। सड़क पर कई गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो गया है। बरवाडीह से लंका होते मंगरा तक करीब 4.75 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण किया जाना है। इधर विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह उर्फ पिंटू ने बताया कि दशहरा से उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ठीकेदार को सड़क निर्माण कराने की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...