लातेहार, जुलाई 26 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे कॉलोनी में सुविधाओं का घोर अभाव है। रेलकर्मियो और उनके बाल- बच्चों को कॉलोनी में रहने में काफी परेशानी हो रही है। वर्षों से रेल कर्मी कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन बेहतर ढंग से सुविधाएँ बहाल करने में विलंब किया जा रहा है। कई रेलकर्मियो ने बताया कि रेलवे के विभिन्न विभाग में सैकड़ो रेलकर्मी कार्यरत हैं। यहां के रेल कर्मियो की मेहनत से रेलवे विभाग को मुनाफा में भी हर साल होता रहता है। रेलवे क्वॉर्टरों के अभाव में कई रेलकर्मियो को जहां -तहां रहना पड़ता है। हालांकि नया रेलवे क्वॉर्टर बन रहा है, लेकिन निर्माण में जल्दबाजी नही दिखाई जा रही है। जिन रेल कर्मियो के लिए क्वॉर्टर उपलब्ध कराया गया है, उनमे से कई क्वॉर्टरों की स्थिति खराब हो गई है। इस बरसात के दिनों में क्वॉर्टरों के छत स...