लातेहार, दिसम्बर 2 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविरों में प्राप्त आवेदनों में से 7773 से अधिक आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है। शेष बचे आवेदनों का निष्पादन भी करने की कागजी प्रक्रिया चल रही है। बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने बताया कि शिविर में कुल 15774 ग्रामीणों की ओर से विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुआ था। उनमे से अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के 4165,आय प्रमाण पत्र 555, जन्म प्रमाण पत्र 1047,जाति प्रमाण पत्र 804, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम से जुड़ी सेवाएं 10,नया राशन कार्ड 384,बृद्धा पेंशन 284, विकलांग पेंशन 16, विधवा पेंशन 16, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 490 आदि मामले का निष्पादन किया गया है। शेष बचे मामले का भी निष्पादन की कार्रवाई चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...