लातेहार, अप्रैल 26 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में लगभग 600 पीएम आवास और अबुआ आवास का निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है। उसका निर्माण काम को पूरा कराने में लाभुक दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के लिए अधूरा आवास सिर दर्द बन गया है। आवासों का निर्माण काम को पूरा कराने के लिए विभागीय स्तर पर हमेशा लाभुकों पर दबाव भी बनाया जा रहा है, लेकिन यह उतना कारगर नही हो पा रहा है। पीएम आवास के ब्लॉक को-आर्डिनेटर दीपक कुमार ने बताया कि करीब 450 अबुआ आवास और 150 पीएम आवास का निर्माण का काम अधूरा है। उक्त आवास को पूरा कराने के प्रति लाभुक उदासीन बने हुए हैं। उन्होने बताया कि उन सभी लाभुको को नोटिस देने की तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...