लातेहार, फरवरी 16 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में 48 मिडिल स्कूल और उत्क्रमित मिडिल स्कूल प्रभारी हेडमास्टर के भरोसे चल रहा है। इन सभी मवि में हेडमास्टर पदस्थापित नही हैं। शिक्षक को ही हेडमास्टर का अतिरिक्त प्रभार देकर किसी तरह स्कूलों का संचालन कराया जा रहा है। हेडमास्टर पदस्थापित नही होने से स्कूल संचालन पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बरवाडीह में 16 मिडिल स्कूल और 32 उत्क्रमित मध्य विद्यालय संचालित है। उन मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर पूर्व में पदस्थापित थे,लेकिन एक के बाद एक मिडिल स्कूल से हेडमास्टर सेवानिवृत होते चले गए। शिक्षकों के अनुसार हेडमास्टरों के सेवानिवृति के बाद कन्या मवि,बालक मध्य विद्यालय,मोरवाई मवि,छेन्चा मवि,मंगरा मवि,नावाडीह मवि,बभनडीह मवि, मुरु मवि,लात मवि,छिपादोहर मवि, गाड़ी मवि,मुंडू मवि,पोखरिकला उर्दू मवि,सराईडीह...