लातेहार, नवम्बर 28 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह लैम्पस में शुक्रवार को 38 किसानों के बीच गेहूं के बीज का वितरण किया गया। अन्य किसानों से भी बीज ले जाने की अपील की गई है। लैम्पस के सेल्स मैन मनोहर प्रसाद ने बताया कि प्रति किसान को एक बोरा गेहूं बीज का वितरण किया जा रहा है। 40 किलो के प्रति बोरा 840 रुपये में किसानों को गेहूं बीज दिया जा रहा है। बता दे कि किसानों के लिए 150 क्विंटल गेहूं बीज की आपूर्ति की गई है। कई दिनों के बाद बीज वितरण आरम्भ करने से किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...