लातेहार, अक्टूबर 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में 31 राजकीय प्राथमिक स्कूल और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ एक -एक शिक्षक कार्यरत हैं। ऐसे में उन स्कूलों में छात्रो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं विभागीय कार्यो पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार तनवाई, नवरनागू, मेराल, सेरेंदाग ,हरहे,मतनाग, पैरा,बरवाडीह, लंका सहित 13 राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक -एक शिक्षक कार्यरत हैं। उनमे बरवाडीह और पोखरीखुर्द राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पारा शिक्षक कार्यरत हैं। वहीं पूरब टोला, तेतरिया टोला,लाली माटी, पठान टोला, टिनकोणी,परसाटांड़,मंगरा पार्ट, बगीचा, बहुआर टोला, भुईंयां टोला सहित 18 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में भी एक -एक पारा शिक्षक कर्यरत हैं। जबकि पूर्व में इन उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में से अधिकांश में दो -द...