लातेहार, जुलाई 2 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में अब तक लगभग 28 हजार कार्डधारियों का जविप्र दुकानों में ई केवाईसी नही हो पाया है। उन कार्डधारियो का ई केवाईसी की तिथि बढाने के लिए अब तक विभागीय स्तर पर कोई जानकारी नही मिल पाई है। यदि इसके लिए आगे तिथि नही बढाई गई तो उतने कार्डधारियों का ई के वाईसी के अभाव में राशन बन्द हो सकता है। प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने बताया कि बरवाडीह में 98 हजार 820 कार्डधारी सदस्य हैं। उनमे से 30 जून तक 70 हजार 500 कार्डधारियो का ई केवाईसी हुआ है। 28 320 कार्डधारियो का ई केवाईसी नही हो पाया है। उनमे से कई कार्डधारी बाहर कमाने चले गए हैं। उन कार्डधारियो का ई केवाईसी करने के लिए अभी आगे की तिथि नही बढाई गई है। इसलिए अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट रूप से कहना मुश्किल है। बता दे कि शुरुआती दौर में ई पॉश मशीन का सर्वर हमे...